शिमला:प्रदेश में बर्फबारी के तीन दिन बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं. शिमला, चंबा, किन्नौर में अभी भी सड़के अवरुद्ध हैं. बर्फबारी के कारण बिजली, पानी की आपूर्ति भी ठप है. शनिवार को भी प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 162 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रही.
बर्फबारी के कारण सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में बंद हो गई है. शिमला जोन में 111 सड़कों पर आवजाही के लिए बंद हैं. मंडी की 17 सड़कें बंद हैं. चंबा में 31 सड़कें बंद हैं. लोकनिर्माण विभाग सड़कों को खोलने में जुटा है. लोकनिर्माण विभाग को 196936.32 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
लोक निर्माण विभाग ने देर शाम तक 86 सड़कों को वाहनों के लिए खोल दी हैं, जबकि अन्य सड़कें रविवार को खोलने का दावा किया गया है. लोक निर्माण विभाग ने सड़कें खोलने के लिए 152 मशीनें लगाई है. बता दें कि शनिवार को राजधानी सहित ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई जिससे सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है.
कुफरी के पास फिसलन के चलते ऊपरी क्षेत्रों को जाने वाले सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर तक प्रभावित हुई. प्रशासन की तरफ से सड़कों पर रेत डाली गई है. वहीं, शहर में भी सड़कों पर फिसलन के चलते जाम लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर के बयान पर भड़की युवा कांग्रेस, शिमला में फूंका पुतला