हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिकांगपिओ अस्पताल में हुई RKS की बैठक, डीसी ने वर्ष 2020-21 के बजट को दी मंजूरी - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग-पिओ जिला किन्नौर के रोगी कल्याण समिति की शासकीय निकाय की बैठक आज उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. उपायुक्त एवं आरकेएस के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने जिले में बाल मृत्यु दर में सुधार लाने के लिए अहम कदम उठाने के आईसीडीएस व चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में रिक्त पड़े मेडिकल, टेक्नीश्यन के 7 पदों व चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भरने का मामला प्रदेश सरकार से उठाया जाएगा.

RKS district meeting held in Recangpo Hospital
फोटो

By

Published : Dec 22, 2020, 8:56 PM IST

किन्नौर: क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग-पिओ जिला किन्नौर के रोगी कल्याण समिति की शासकीय निकाय की बैठक आज उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में वर्ष 2020-21 के बजट को मंजूरी दी गई जो लगभग 87 लाख रुपये का है. बैठक में वर्ष 2019-20 की ऑडिट रिपोर्ट को भी मंजूरी दी गई.

बाल मृत्यु दर में सुधार लाने के लिए आईसीडीएस व चिकित्सा विभाग को दिए निर्देश

उपायुक्त एवं आरकेएस के अध्यक्ष बैरवा ने जिले में बाल मृत्यु दर में सुधार लाने के लिए अहम कदम उठाने के आईसीडीएस व चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए. उन्होंने संस्थागत प्रसूति को जिले में शत-प्रतिशत बनाने के भी निर्देश दिए और जिले के लोगों विशेषकर, महिलाओं व बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक करने को भी कहा गया. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला को हम स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं देश भर में सभी मानकों पर सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने चाहते हैं, जिसके लिए सभी विभागों का एकजुट सहयोग आवश्यक है.

वीडियो

चिकित्सालय भवन की मुरम्मत करने को भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि जिले में रिक्त पड़े मेडिकल, टेक्नीश्यन के 7 पदों व चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भरने का मामला प्रदेश सरकार से उठाया जाएगा. उन्होंने चिकित्सालय भवन की मुरम्मत करने को भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने पुराने सेन्टर हीटींग प्रणाली का विशेषज्ञ से सर्वेक्षण करवाने को भी कहा तथा अस्पताल भवन में सौर-उर्जा चालित सैन्टर हीटींग प्रणाली की संभावनाएं तलाश करने के भी निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने पुराने ऑपरेशन थियेटर से नए बने ऑपरेशन थियेटर को जोड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी मंजूरी दी गई.

बैठक में चिकित्सकों के आवासों की मरम्मत, लैब परिसर के निर्माण को भी मंजूरी दी गई. बैठक में रोगियों की सुविधा के लिए नई पार्किंग निर्माण को भी मंजूरी दी गई. बैठक में अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों की सुविधा व गुणात्मक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से लगभग 14 लाख के आवश्यक उपकरण खरीदने को भी मंजूरी दी गई।

ये भी पढे़ं-चुनने से पहले सुन लें, जनता चाहे तो एक झटके में लखपति हो सकती है पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details