हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सड़क से बर्फ की परत हटाने में जुटा लोकनिर्माण विभाग, हिमपात से सैलानी होते थे परेशान - किन्नौर बर्फबारी न्यूज

जनजातीय जिला किन्नौर के उपमंडल कल्पा में रविवार को लोकनिर्माण विभाग द्वारा बर्फ हटाने का काम जारी रहा. दरअसल क्षेत्र की ऊपरी सड़कों पर बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों के वाहन बर्फ में फिसल रहे थे, जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

remove snowfall from road by Public works department in kinnaur
बर्फ हटाते लोकनिर्माण विभाग के कर्मी

By

Published : Dec 16, 2019, 2:04 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के उपमंडल कल्पा में रविवार को लोकनिर्माण विभाग द्वारा बर्फ हटाने का काम जारी रहा. दरअसल क्षेत्र की ऊपरी सड़कों पर बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों के वाहन बर्फ में फिसल रहे थे, जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

बता दें कि रविवार को देर शाम कल्पा व अन्य ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहा, जिससे सड़कों पर हल्की बर्फ की परत जम गयी है. सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग द्वारा मार्ग से बर्फ को हटाने का काम शुरू किया गया.

वीडियो

फिलहाल बर्फ के छोटे फाहे आना बंद हुआ है, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं. पिछले दिनों हुई बर्फभारी से कल्पा के लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा था और सड़कें बंद होने से पर्यटकों की संख्या काफी कम हुई थी.

बर्फ हटाते लोकनिर्माण विभाग के कर्मी

होटल कारोबारियों का कहना है कि मौसम साफ होता है तो किन्नौर में पर्यटकों का तांता लग सकता है. उन्होंने बताया कि इन दिनों पर्यटक ठंड व सड़कें ठीक न होने के कारण सैलानी क्षेत्र में कम आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details