शिमला: स्नान और दान के पर्व मकर संक्राति को उत्तर भारत के कई राज्यों में खिचड़ी भी कहा जाता है. इस दिन खिचड़ी जरूर बनती है. ETV भारत आपको मिट्टी के बर्तन में मूंग की दाल की खिचड़ी बनाने की रेसिपी बता रहा है.
खिचड़ी बनाने के लिए सबसे जरूरी है चावल और मूंग की दाल. अगर आप एक कप चावल ले रहे हैं तो आधा कप से कम मूंग की दाल लें. आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक ले लें. घी के बिना खिचड़ी अधूरी लगेगी इसलिए खिचड़ी में घी जरूर डालें.