हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राठौर ने प्रतिभा सिंह को शुभकामनाएं दी, उपचुनावों की जीत को बताया बड़ी उपलब्धि

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर वीरवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को बधाई देने होली लॉज पहुंचे. जहां राठौर ने शुभकामनाएं (Kuldeep Singh congratulates Pratibha Singh)देकर विधानसभा चुनाव में पूरा सहयोग करने की बात कही.

Kuldeep Singh congratulates Pratibha Singh
राठौर ने प्रतिभा सिंह को शुभकामनाएं दी

By

Published : Apr 28, 2022, 2:57 PM IST

शिमला:कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर वीरवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को बधाई देने होली लॉज पहुंचे. जहां राठौर ने शुभकामनाएं (Kuldeep Singh congratulates Pratibha Singh)देकर विधानसभा चुनाव में पूरा सहयोग करने की बात कही. इस दौरान राठौर ने सोनिया गांधी का आभार जताया और कहा कि नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की बात कही. राठौर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी. सब लोगों के सहयोग से बखूबी से उसे निभाया.

राठौर ने इस बात पर संतोष जताया कि कांग्रेस को एकजुट कर उपचुनाव में चार सीटों को जीत सकी. उसके बाद अब नई जिम्मेदारी दी गई. यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और देश की राजनीति में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. वहीं, राठौर ने प्रदेश में अध्यक्ष के साथ कार्यकारी अध्यक्ष बनाने को लेकर कहा कि हिमाचल में उनके कार्यकाल के दौरान भी प्रदेश में कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की बात चली थी, लेकिन उस समय नहीं बनाए गए.

वीडियो

हिमाचल एक छोटा राज्य ऐसे में उस समय यहां कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाए गए थे, लेकिन कांग्रेस ने कई राज्यों में अध्यक्ष के साथ कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं. हिमाचल में भी आलाकमान ने यह फैसला लिया और इससे कांग्रेस को फायदा कांग्रेस एकजुट होकर प्रदेश में काम करेंगे. राठौर ने अपने 3 साल के कार्यकाल के दौरान उपचुनावों में बड़ी जीत को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार होते हुए भी कांग्रेस ने प्रदेश में उपचुनावों में चारों सीटों पर जीत हासिल की और संगठन को मजबूत किया.

ये भी पढ़ें :हिमाचल को सूखा ग्रस्त राज्य घोषित करने की मांग, जानें मंत्री महेंद्र सिंह ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details