शिमला:पुरानी कथाओं के अनुरूप भी रक्षाबंधन का त्योहार रक्षा से जुड़ी घटनाओं और संस्मरण को व्यक्त करता है. यह विचार वीरवार को राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत कार्यवाहिका मुक्ता शर्मा ने शिमला के शोघी स्थित (Indo Tibetan Border Police in Shimla) भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कार्यालय में जवानों को रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बांधकर उनका सम्मान करने के उपरांत अपने संबोधन में व्यक्त किए.
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ देश को आंतरिक दुश्मनों से सुरक्षित रखने और विभिन्न आपदाओं व अन्य घटनाओं के समय देश में अमन चैन कायम करने के लिए ITBP के सैनिक, सेना के अन्य अंगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि वास्तविक रूप में आइटीबीपी के जवान और सेना के अन्य सैनिक पुलिस व सम कार्य करने वाले सभी लोग सही मायने में सच्चे देशभक्त हैं.