रामपुर: सराहन स्थित बौंडा में आईटीबीपी 19वीं बाहिनी के कमांडेंट टी संजीत सिंह की अध्यक्षता में हिमवीरों ने जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेला रामपुर में हथियारों की प्रदर्शनी के साथ-साथ माउंट ट्रेनिंग इक्विपमेंट्स की प्रदर्शनी भी (19th Battalion ITBP exhibition) लगाई है जो जनता के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से जवानों द्वारा जनता के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी विभिन्न हथियारों की जानकारी दी जा रही है.
रामपुर रेड क्रॉस मेला: 19वीं बटालियन ITBP ने लगाई हथियारों और माउंट ट्रेनिंग इक्विपमेंट्स की प्रदर्शनी - RAMPUR NEWS HINDI
आईटीबीपी 19वीं बाहिनी के कमांडेंट टी संजीत सिंह की अध्यक्षता में हिमवीरों ने जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेला रामपुर में हथियारों की प्रदर्शनी के साथ-साथ माउंट ट्रेनिंग इक्विपमेंट की प्रदर्शनी भी (19th Battalion ITBP exhibition) लगाई है जो जनता के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
आईटीबीपी के जवानों द्वारा (Rampur Red Cross Mela) अनेक प्रकार के कार्यक्रम जिसमें आईटीबीपी स्टेटस फिल्म, हथियार प्रदर्शनी, बचाव एवं राहत कार्य का प्रदर्शन एवं भर्ती से संबंधित जानकारी दी जा रही है. टी संजीत सिंह ने बताया कि आईटीबीपी (19th Battalion ITBP exhibition) समय-समय पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से स्थानीय जनता को जागृत करने के लिए इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन करती है. वहीं, इस दौरान उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने भी आईटीबीपी की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
ये भी पढ़ें: आमजन की सेवा करना रेड क्रॉस सोसायटी का मुख्य उद्देश्य: डॉक्टर साधना ठाकुर