रामपुरःराजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में लगातार नशे के मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस के प्रयास भी जारी है. दूसरी ओर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. इस क्रम में रापमुर पुलिस ने थाना के तहत खनेरी के पास हरियाणा नम्बर की कार से 50 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार बीते रोज पुलिस का एक दल पेट्रोलिंग व ट्रैफिक चेकिंग पर था. इस दौरान शक के आधार पर दो गवाहों की उपस्थिति में एक हरियाणा नंबर की गाड़ी को रोक कर तलाशी ली. इस दौरान कार के डैशबोर्ड में पारदर्शी पॉलीथिन लिफाफे में सफेद रंग के पाउच में 50 ग्राम हीरोइन पाई गई.
बताया जा रहा है कि युवक बिना कोविड-19 पास के हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर गया था. कोरोना संक्रमण के भय को देखते हुए प्रशासन ने आरोपी समेत चिट्टा पकड़ने में शामिल 4 पुलिस वालों को भी इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर ज्यूरी के कोटला में भेज दिया है.