शिमला/रामपुर: प्रशासन द्वारा आगाह करने के बाद भी आए दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का खुलासा रामपुर पुलिस ने किया है. यह मामला 72 लाख की ठगी का था. ठग दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सक्रिय था. इसको लेकर डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि इन ठगों ने पीड़ित से इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर ठगी की है.
शातिर को पुलिस ने कुछ दिन पहले पकड़ लिया है. इस मामले पर डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने कहा कि अक्सर लोग किसी तरह की दिक्कत आने पर संबंधित कंपनी का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं. इसके अलावा गूगल से नंबरों की लिस्ट निकालकर उन पर फोन किया जाता है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गूगल की यूजर जेनरेटेड कंटेट पॉलिसी के तहत, गूगल मैप्स या गूगल सर्च पर दी गई जानकारी एडिटेबल होती है. ऐसे में कोई भी इन जानकारियों को एडिट कर सकता है. ठग इस पॉलिसी का फायदा उठाते हुए वहां अपना फोन नंबर डाल देते हैं. जब कोई व्यक्ति इन नंबरों पर कॉल करता है तो वे उनसे पूरी जानकारी लेकर उन्हें चपत लगा देते हैं.