शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस लोगों की राय से घोषणा पत्र तैयार करेगी. प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने चुनाव घोषणा पत्र के प्रारूप में बदलाव के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जनता की राय पर होगा. इसमें हर वर्ग कर्मचारी, किसान, बागवान, बेरोजगार, डॉक्टर, शिक्षक, महिलाएं, युवाओं के सुझाव लिया जाएगा. हर सुझाव के दोनों पक्षों को देखा जाएगा. कानूनी पक्ष के अलावा वित्तीय प्रबंधन भी इसमे शामिल रहेगा. उसके बाद ही इसे घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. उन्होंने शिमला में सोमवार को चुनावों के लिए बनाई गई 8 कमेटियों के साथ अलग -अलग (Congress meeting in Shimla ) बैठकें कर दिशा-निर्देश दिए.
जो वादा होगा वो पूरा होगा:उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणापत्र में जो भी वादा किया जाएगा. सत्ता में आने के बाद उसे पूरा किया जाएगा. शुक्ला ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में मैराथन बैठक की. सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ बैठकों का सिलिसला देर शाम 7 बजे तक चलता रहा.चुनावों के लिए बनाई गई 8 कमेटियों के साथ अलग -अलग बैठकें की. हर कमेटी के साथ 1 से डेढ घंटे तक बैठक चली. कमेटी के अध्यक्ष सहित हर पदाधिकारी से विस्तृत चर्चा की गई. उनसे पूछा गया कि अप्रैल से लेकर जून महीने तक उन्होंने क्या क्या काम किया. कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाने के लिए उनकी क्या योजना है.
एकजुटता दिखाना होगी:चुनावी घोषणा पत्र कमेटी को कहा कि घोषणा पत्र पार्टी का दस्तावेज का आईना होता ,जिसके तहत सरकार लोगों से किए अपने वादों को पूरा करती है. उन्होंने कहा कि लोगों को कांग्रेस से बहुत उम्मीदें है. शुक्ला ने कांग्रेस पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में डटने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर लोगों के बीच जाना होगा.
चुनाव प्रबंधन कमेटी को निर्देश:शुक्ला ने चुनाव प्रबंधन कमेटी को निर्देश दिए कि चुनाव तैयारियों और उसके बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया जाना चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की ढील नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक पूरे समन्वय के साथ चुनाव प्रचार पूरी रणनीति के साथ भाजपा की विफलताओं को उजागर करना होगा.
नाहन विवाद पर नेताओं को तलब किया:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नाहन दौने पर हुए विवाद को लेकर शुक्ला ने वरिष्ठ नेताओं को तलब किया. पार्टी कार्यालय में बंद कमरे में उन्हेांने सिरमौर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की.उन्होंने कहा कि पार्टी में इस तरह की अनुशासनहीनत बदार्शत नहीं की जाएगी. चाहे वह कितना ही वरिष्ठ क्यों न हों. पदाधिकारियों ने कांग्रेस के एक नेता की शिकायत करते हुए कहा कि वह भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रहा है. उसे पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए. इस बारे में लिखित में भी शिकायत दी गई.
बैठक में यह नेता शामिल रहे:बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त, तजेंद्र पाल बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, राजेद्र राणा, पवन काज़ल, विनय कुमार, कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल, आशीष बुटेल, रोहित ठाकुर, भवानी सिंह पठनीय जैनब चंदेल, यदुपति ठाकुर, कौल सिंह ठाकुर,प्रकाश चौधरी, रामलाल ठाकुर, कुलदीप सिंह पठानिया, अनिरुद्ध सिंह, हर्षवर्धन चौहान, सुधीर शर्मा, सोहन लाल ठाकुर, आश्रय शर्मा, राजेश धर्माणी,सुनील शर्मा व विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : शिमला में अग्निपथ योजना का विरोध, भारी बारिश में भी प्रदर्शन करते रहे युवा