रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और उनकी टीम ने टीक्कर खमाडी सड़क का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सड़क की कमियों के बारे में जानकारी हासिल की है.
लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का रखरखाव और सड़क को चौड़ा करने के लिए डीपीआर तैयार किया है. विभाग ने 87 करोड़ रूपये का डीपीआर बनाया है. अधिशासी अभियंता रामपुर बुशहर संजीव सोबती ने बताया कि टीक्कर खमाडी सड़क को बहाल करने के लिए 87 करोड़ रुपये की डीपीआर सरकार को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस राशि से सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा. सड़क पर ड्रेनेज व्यवस्था की जाएगी. सड़क को पक्का किया जाएगा. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग रेन शेल्टर का भी निर्माण करेगा.