हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अधिकारी ने ननखड़ी की टीक्कर-खमाडी सड़क का किया जायजा, PWD ने सरकार को भेजा DPR - Public works department

ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और उनकी टीम ने टीक्कर खमाडी सड़क का का जायजा लिया. लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का रखरखाव और सड़क को चौड़ा करने के लिए डीपीआर तैयार किया है.

Tikkar Khamadi road Nankhari
फाइल फोटो.

By

Published : Oct 18, 2020, 3:48 PM IST

रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ननखड़ी में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और उनकी टीम ने टीक्कर खमाडी सड़क का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सड़क की कमियों के बारे में जानकारी हासिल की है.

लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का रखरखाव और सड़क को चौड़ा करने के लिए डीपीआर तैयार किया है. विभाग ने 87 करोड़ रूपये का डीपीआर बनाया है. अधिशासी अभियंता रामपुर बुशहर संजीव सोबती ने बताया कि टीक्कर खमाडी सड़क को बहाल करने के लिए 87 करोड़ रुपये की डीपीआर सरकार को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस राशि से सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा. सड़क पर ड्रेनेज व्यवस्था की जाएगी. सड़क को पक्का किया जाएगा. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग रेन शेल्टर का भी निर्माण करेगा.

संजीव सोबती ने बताया कि सड़क की हालत सही ना होने के कारण लगातार वहां के स्थानीय ग्रामीण मांग कर रहे थे कि सड़क को ठीक किया जाए. लोगों को सड़क पर वाहन चलाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के रखरखाव करने के लिए डीपीआर तैयार कर दी गई है और सरकार को भेज दी गई है. सरकार के राशि जारी करने के बाद ही लोक निर्माण विभाग कार्य शुरू कर देगा.

ये भी पढ़ें:9.21 करोड़ रुपये से सिरमौर के 14 गांवों का बनाया जाएगा आदर्श गांव, जानिए क्या होगा खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details