शिमला: नगर निगम द्वारा कूड़ा शुल्क, सीवरेज सेस की दरों में वृद्धि और बंदरों की समस्या के खिलाफ नागरिक सभा ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को नगर निगम की बचत भवन में मासिक बैठक का आयोजन किया गया था, इसी बीच नागरिक सभा ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की.
नागरिक सभा के संयोजक विजेंदर मेहरा ने बताया कि शहर में नगर निगम में कोई काम की बात नहीं होती है, बल्कि विदेशों के दौरे पर कब जाना है इस पर चर्चा होती है. उन्होंने बताया कि नगर निगम ने कूड़ा शुल्क बढ़ा दिया और हर साल शुल्क को दस प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया.