शिमला: टाइगर ऑफ वाटर (Tiger Of Water) कही जाने वाली गोल्डन महाशीर मछली (golden mahseer fish) को लेकर अमेरिका के वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल यूनियन ऑफ कंजर्वेशन ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज (International Union of Conservation of Natural Resources) ने एक समय विलुप्त होने का खतरा जताया था. हिमाचल प्रदेश में गोल्डन महाशीर मछली की हैचिंग लंबे समय से हो रही है. राज्य सरकार ने इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए हैं.
कुल्लू-मनाली जैसे ठंडे इलाकों में इसकी प्रोडक्शन में 8 से 9 महीने का समय लगता था. इस समय अवधि को कम करने के लिए अपेक्षाकृत गर्म इलाके में हैचिंग (hatching) की जरूरत थी. इसके लिए राज्य सरकार का मत्स्य पालन विभाग (fisheries department) जिला शिमला के निचले इलाके सुन्नी में नई महाशीर हैचरी एवं कार्प प्रजनन इकाई स्थापित कर रहा है. इस प्रोजेक्ट का आरंभिक चरण पूरा हो चुका है.
यहां गोल्डन महाशीर के लिए सुरक्षित परिस्थितियों में प्रजनन के तरीकों को विकसित करने पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस वर्ष मत्स्य पालन विभाग के प्रयास से रिकॉर्ड हैचिंग दर्ज की गई है. कृषि एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture and Animal Husbandry Minister Virendra Kanwar), जिनके पास मत्स्य पालन विभाग (fisheries department) भी है, उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश न केवल गोल्डन महाशीर के उत्पादन को निरंतर बढ़ा रहा है बल्कि राज्य को इसके उत्पादन में देश भर में अव्वल लाने की दिशा में बढ़ रहा है.
सरकार ने अमेरिका के इंस्टीट्यूट (Institute of America) की रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश के जलाशयों में महाशीर के उत्पादन (production of mahseer) को लेकर अनुकूल परिस्थितियां तैयार करने पर जोर दिया. एक दशक पहले इसके उत्पादन में साल दर साल गिरावट आ रही थी, लेकिन अब स्थितियां सुधरी हैं. मौजूदा समय में जिला मंडी स्थित मछियाल फार्म (Machiyal Farm at Mandi) में कृत्रिम प्रजनन (artificial breeding) के जरिए गोल्डन महाशीर की संख्या बढ़ी है, इससे उत्साहित होकर संबंधित विभाग ने अब सुन्नी स्थित यूनिट को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया है.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में महाशीर मछली राज्य के 3000 किलोमीटर नदी क्षेत्र में से 500 किलोमीटर क्षेत्र में पाई जाती है. मत्स्य पालन विभाग (fisheries department) ने पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में प्रजनन के जरिए गोल्डन महाशीर के लगभग 93 हजार अंडे तैयार किए हैं. इस दौरान सर्वाधिक 45.311 मीट्रिक टन गोल्डन महाशीर मछली का उत्पादन हुआ है. हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के गोबिंद सागर डैम (Gobind Sagar Dam of Bilaspur), कोल डैम (Kol Dam), कांगड़ा के पौंग डैम (Pong Dam of Kangra) और रणजीत सागर डैम (Ranjit Sagar Dam) में महाशीर का उत्पादन हो रहा है.