शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने साल 2017-18 और साल 2019-20 में हुई परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया है. इसके अलावा 2018-19 में जिन छात्रों ने सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों सहित जेआरएफ, नेट, सेट की परीक्षाओं को उतीर्ण किया है उनको भी कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया.
एचपीयू ने आयोजित किया पारितोषिक वितरण समारोह, इन छात्रों को किया गया सम्मानित - छात्रों को किया गया सम्मानित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने साल 2017-18 और साल 2019-20 में हुई परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया है.
बता दें कि एचपीयू में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में एचपीयू के कुलपति प्रो.सिंकदर कुमार ने साल 2017-18 में समेस्टर परीक्षाओं में दूसरे,चौथे, छठे समेस्टर में पहले, दूसरे, तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया है.
कुलपति प्रो.सिंकदर कुमार ने कहा कि ये वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विश्वविद्यालय की क्रियाकलापों का एक अंग है, जिसमें छात्रों को उनकी प्रतिभा,परिश्रम के लिए सम्मानित किया जाता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं मेहनती है जिससे इस विश्वविद्यालय का नाम देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में गिना जाता है।