हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिना परमिट के नेपाल-शिमला रूट पर दौड़ रही बसें, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई - परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर

राजधानी शिमला में बिना रूट परमिट के नेपाल की बसें चल रही हैं. ज्वाइंट टैक्सी यूनियन वेलफेयर कमेटी ने परिवहन निदेशक कैप्टन जे.एम पठानिया और एसपी शिमला ओमापति जमवाल को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

Private buses running in Nepal-Shimla without route permit
बिना परमिट के नेपाल-शिमला रुट पर दौड़ रही प्राइवेट बसें

By

Published : Dec 4, 2019, 11:46 PM IST

शिमला: नेपाल-शिमला रूट पर बिना परमिट से प्राइवेट बसें दौड़ रही है. इस रूट पर बिना परमिट की दौड़ रही बसों को लेकर ज्वाइंट टैक्सी यूनियन वेलफेयर कमेटी ने परिवहन निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया और एसपी शिमला ओमापति जमवाल को एक शिकायत पत्र सौंपा हैं.

ज्वाइंट टैक्सी यूनियन वेलफेयर के प्रधान अजय सलमानी ने टूटीकंडी में शिमला से नेपाल बिना रूट परमिट के बसें चलाई जा रही हैं. विभाग को इनके रूट परमिट चेक करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तो नेपाल से आकर यहां अवैध रूप से बसें चलाई जा रही हैं और अगर इनसे प्रदेश सरकार की अनुमति के बारे में पूछा गया तो आरोपी बस ड्राइवर ने झूठी शिकायत शिमला पुलिस में दर्ज करवा दी जिसका टैक्सी यूनियन विरोध करती है. इस तरह के आरोप लगाकर टैक्सी ऑपरेटरों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

अजय सलमानी कहा कि शिमला शहर में प्राइवेट बसों, टैंपू, ट्रैवलरों ने पूरे हिमाचल में जाल बिछा दिया है, जिससे प्रदेश के टैक्सी ऑपरेटरों को नुकसान पहुंच रहा है. अगर इन बसों पर जल्द से जल्द नियमानुसार शिंकजा नहीं कसा गया तो कमेटी संघर्ष की राह पर जाने को मजबूर होगी. वहीं उन्होंने सरकार से भी इस मामले में जांच के आदेश जारी करने की मांग की है.

ज्वाइंट टैक्सी यूनियन की मांगों पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि मामला ध्यान में आया और इस प्रकार की शिकायतें विभाग के पास आई है. प्रदेश में नेपाल की किसी भी बस को सवारियां उठाने की अनुमति नहीं है और इसको लेकर विभाग कार्रवाई भी कर रहा है. ऐसे में अगर कोई बस अवैध रूप से सवारियां उठाती हुई पकड़ी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने के लिए 'जल्लाद' बनेंगे रवि, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details