शिमला: पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पूरी तरह सजकर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज मैदान पर तैयारियों का जायजा लिया, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. बता दें कि 10 बजकर 55 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला पहुंचेंगे. 10 बजकर 55 मिनट से लेकर 11 बजे तक प्रधानमंत्री का पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत होगा. जिसके बाद 11 बजकर पांच मिनट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे और उन्हें विभिन्न स्कीमों की डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी. 11 बजकर 25 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कीमों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी करेंगे. वहीं, 11 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे.
बता दें कि लोगों से 8 बजे तक रिज मैदान पर पहुंचने का आग्रह किया गया है, ताकि उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े. कार्यक्रम के लिए लोगों को लेकर प्रदेश भर से पहुंचने वाले हजारों वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं. ऊपरी शिमला से आने वाली बसें और छोटे वाहन ढली बाईपास पर पार्क होंगे. सोलन और सिरमौर की ओर से आने वाली बसें टुटीकंडी क्रॉसिंग से आईएसबीटी की ओर भेजी जाएंगी.
छोटे वाहनों को 103 टनल से वापस आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा. इसके अलावा बिलासपुर की ओर से आने वाली बसें पार्किंग के लिए समरहिल और बालूगंज की तरफ जाएंगी. छोटे वाहनों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी से पार्किंग के लिए समरहिल की तरफ भेजा जाएगा. आज अन्नाडेल से कैनेडी हाउस सड़क सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी.