हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोमवार को सीएम जयराम जुब्बल कोटखाई के लोगों को देंगे करोड़ों की सौगात: नरेन्द्र बरागटा - जुब्बल कोटखाई विधानसभा न्यूज

जुब्बल कोटखाई विधानसभा के विधायक एवं मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने हाटकोटी में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सीएम जयराम ठाकुर सोमवार 9 नवंबर को जुब्बल कोटखाई का दौरा कर कई विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

Press conference of MLA and Chief Whip Narendra Baragata
फोटो.

By

Published : Nov 7, 2020, 5:34 PM IST

रोहड़ू: जुब्बल कोटखाई विधानसभा के विधायक एवं मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने हाटकोटी में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सीएम जयराम ठाकुर सोमवार 9 नवंबर को जुब्बल कोटखाई का दौरा कर कई विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर प्रगतीनगर (साबड़ा) में करोड़ों की लागत से बन रहे सिन्थैटिक ट्रैक का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके इलावा वे मां हाटकोटी मंदिर में पार्किंग का शिलान्यास करेंगे, जिसके बाद फिर सीएम गिरी गंगा जा कर वहां की सड़क का जायाजा लेंगे व इस क्षेत्र को किस तरह से पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए इस को लेकर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details