शिमला: आज हिमाचल को अलग राज्य बने 50 साल पूरे हो चुके हैं. 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्ज मिला था. पूर्ण राज्यत्व दिवस की गोल्डन जुबली कार्यक्रम को इस बार खास बनाने की तैयारी की गई है. वहीं, हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने बधाई दी है.
राष्ट्रपति ने दी बधाई
हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी है. राष्ट्रपति ने कहा, ''हिमाचल प्रदेश के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई. प्रकृति के वरदान से समृद्ध यह वीरभूमि अध्यात्म, संस्कृति और पर्यटन का केंद्र है. साथ ही अनेक मानव विकास सूचकांको पर भी आगे है. मेरी कामना है कि यह राज्य अपनी भौगौलिक ऊंचाई के अनुरूप ही विकास के शिखर पर पहुंचे.''
केंद्रीय गृह मंत्री ने दी बधाई
पूर्ण राज्यत्व दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. अमित शाह ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हिमाचल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास एवं समृद्धि के नए मापदंड स्थापित कर रहा है. मैं प्रदेश की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं.''
पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जेपी नड्डा का संदेश
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक व सामाजिक धरोहर की भूमि हिमाचल प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर शिखर की ओर अग्रसर है. मैं राज्य वासियों के सुख, स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.''