शिमला:प्रदेश को योग प्रशिक्षण का केंद्र (yoga training center) बनाने के लिए और हिमाचल (Himachal) में योग के प्रचार प्रसार के लिए एक संस्था का गठन किया जाएगा. यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Dr. Rajeev Saizal) ने प्रदेश सचिवालय (Secretariat) में आयुर्वेद विभाग की बैठक के बाद कही. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कोरोना संकट काल में योग का महत्व और अधिक बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि (Himachal Devbhoomi) है. योग की प्रचार प्रसार की दृष्टि से हिमाचल भी देशभर में जाना जाना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जिस प्रकार हरिद्वार (Haridwar) को योग की दृष्टि से दुनिया भर में जाना जाता है. उस प्रकार से हिमाचल भी दुनिया भर में योग की दृष्टि से जाना जा सकता है.
Yoga Training में हिमाचल को World का केंद्र बनाने की तैयारी, योग प्रचार-प्रसार के लिए बनेगी बॉडी - ayurveda department meeting
हिमाचल प्रदेश के विश्व पटल पर कुछ दिनों बाद योग के नाम से जाना जाएगा. इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है. प्रदेश को योग प्रशिक्षण का केंद्र बनाने और उसका प्रचार-प्रसार करने के लिए एक संस्था का गठन किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजीव सैजल ने कहा हरिद्वार की तरह हिमाचल को भी योग की दृष्टि से जाना जा सकता है.
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि योग शिक्षण और प्रचार प्रसार की दृष्टि से आज प्रदेश सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि योग की दृष्टि से कार्य करने वाली मुख्य संस्थाओं को भी बुलाया गया था. प्रदेश सरकार योग की शिक्षा और प्रचार-प्रसार की दृष्टि से एक बॉडी का गठन करेगी. यह बॉडी बोर्ड होगी या परिषद इसको लेकर अभी निर्णय होना है. इस बैठक में अधिकारियों ने अपनी राय रखी है.
ये भी पढ़ें: उप चुनावों को लेकर जल्द हो सकता है निर्णय, प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग को बताई राय