शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर समिति (All India Freedom Fighter Committee) की हिमाचल इकाई की अध्यक्ष प्रेम देवी शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. प्रेम देवी शास्त्री (Prem Devi Shastri ) ने सरकार से कंगना के खिलाफ मामला दर्ज करने की अपील करते हुए कहा कि कंगना को 7 दिनों के भीतर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार सात दिन के भीतर कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज नहीं करवाती हैं तो वो कोर्ट में याचिका दायर करेंगी.
प्रेम देवी ने कहा कि वह कंगना रनौत के बयान से आहत हैं. प्रेम देवी ने कहा कि 'अगर देश आजाद नहीं हुआ होता तो कंगना रनौत आज शिमला के रिज मैदान (Shimla Ridge Maidan) पर अंग्रेजों के घोड़ों की लीद उठा रही होतीं और अंग्रेजी मेमों की कुर्सी उठा रही होतीं. उन्होंने पूछा कि अगर आजादी 2014 में मिली है तो 1947 में क्या मिला था. अगर वो भीख थी तो वो भीख किस पात्र में मिली थी.'
ये भी पढ़ें:नाहन में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का फूंका पुतला, आजादी वाले बयान पर भड़की NSUI