हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

8 अक्टूबर को मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह भरेंगी नामांकन, PCC चीफ सहित कई नेता रहेंगे मौजूद - Congress state president Kuldeep Rathore

हिमाचल में कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद 7 अक्टूबर से नामांकन का दौर शुरू हो रहा है. गुरुवार को अर्की विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संजय अवस्थी नामांकन भरेंगे. इसके बाद 8 अक्टूबर यानी शुक्रवार को मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रतिभा सिंह नामांकन भरेंगी. उम्मीदवारों के नामांकन के समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर मौजूद रहेंगे.

pratibha-singh-will-file-nomination-from-mandi-lok-sabha-seat-on-8-october
फोटो.

By

Published : Oct 6, 2021, 7:59 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. सात अक्टूबर से नामांकन का दौर भी शुरू हो जाएगा. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर प्रत्याशियों के नामांकन में उनके साथ रहेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी.

कुलदीप राठौर ने कहा कि 7 अक्टूबर को वह अर्की में पार्टी प्रत्याशी संजय अवस्थी के नामांकन के समय साथ रहेंगे और 8 अक्टूबर को मंडी में हिमाचल के पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह के नामांकन के समय मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस 7 अक्टूबर से ही पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू कर रही है. राठौर अर्की में संजय अवस्थी के नामांकन के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वे मंडी के लिए रवाना हो जाएंगे. 8 अक्टूबर को मंडी में प्रतिभा सिंह के नामांकन के बाद यहां भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

राठौर ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उपचुनाव को लेकर भारी उत्साह है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा से पहले अपने प्रत्याशी घोषित कर पहले ही बाजी मार ली है और इन चार सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत होगी. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज देश मे पेट्रोल 111 रुपये और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. भाजपा ने इस बढ़ती महंगाई पर से अपनी आंखे मूंद रखी है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी दो ऐसे मुद्दे हैं जिन से आम लोग त्रस्त हैं.

पीसीसी चीफ ने कहा कि चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से लागू करने व सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर कड़ी नजर रखने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी इस पर अपनी नजर रखे हुए हैं पर चुनाव आयोग को निष्पक्ष ढंग से अपने संवैधानिक दायित्व का पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: PM Modi पांवटा साहिब में गुरुवार को करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ, उपायुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details