शिमला: हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022 ) में इस बार कांग्रेस सर्वे करवाने के बाद चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी. इसके लिए पार्टी राज्य के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सर्वे कराएगी, और लोगों के बीच जिस नेता की पकड़ ठीक होगी उसे ही टिकट (pratibha singh on ticket distribution i) दी जाएगी.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (himachal congress president pratibha singh) ने कहा कि जरूरी हुआ तो दो से तीन बार भी सर्वे कराया जा सकता है ताकि पार्टी बेहतर उम्मीदवार का चयन कर मैदान में उतार सके. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सालों तक काम करने वाला हर व्यक्ति चुनाव लड़ने का इच्छुक होता है. इसलिए प्रत्येक चुनाव क्षेत्र में कई-कई उम्मीदवार सामने आ जाते हैं, लेकिन सभी को चुनाव लड़ाना संभव नहीं है. इसलिए पार्टी बेहतर उम्मीदवार का चयन करेगी और बिना पक्षपात के टिकट आवंटन किया जाएगा.