शिमला: मंडी से नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह (Newly elected MP Pratibha Singh) और उनके बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) शनिवार शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने ओक ओवर पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) से मंडी सांसद प्रतिभा सिंह के साथ शिष्टाचार भेंट की. जहां मुख्यमंत्री ने जीत की बधाई दी और मंडी के आगामी विकास के ऊपर चर्चा की.
SHIMLA: CM जयराम से मिलने ओक ओवर पहुंचे प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह - SHIMLA
नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह और उनके बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह शनिवार शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने ओक ओवर पहुंचे. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर की और कहा कि ये शिष्टाचार भेंट थी और जीत के बाद उनसे मिलने गए थे.
प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) के मसलों को सकारात्मकता से केंद्र और प्रदेश सरकार के समक्ष उठाती रहेंगी. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर की और कहा कि ये शिष्टाचार भेंट थी और जीत के बाद उनसे मिलने गए थे. बता दें कि उप चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) और विक्रमादित्य सिंह के बीच काफी जुबानी हमले किए थे.
ये भी पढ़ें-उपचुनावों में हार के बाद हिमाचल बीजेपी का कमबैक प्लान, कर्ज लेकर कर्मचारियों को देगी 'खुशियों' की सौगात