शिमला:पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विधायक विक्रमादित्य सिंह मंगलवार को अचानक दिल्ली पहुंच गए. वहां पर कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात कर रहे,जबकि जानकारी के मुताबिक शाम को कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मिलेंगे. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका शिमला में हैं.
वहीं, विक्रमादित्य सिंह अपनी मां के साथ दिल्ली पहुंच गए. उन्होंने एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से की मुलाकात कर उन्हें प्रदेश की धरातल की वास्तविक परिस्थितियों से अवगत करवाया. बताया जा रहा है कि उन्होंने मंडी संसदीय सीट का वर्तमान का फीडबैक भी दिया. विक्रमादित्य सिंह ने बाकायदा सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया.