हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाई-बहन के रिश्ते के बीच पोस्ट ऑफिस बना सेतु, अवकाश के बावजूद काम पर जुटे हैं कर्मचारी - राखी पर पोस्ट ऑफिस का काम

शिमला शहर में विभिन्न पोस्ट ऑफिस में 11 हजार से ज्यादा राखी एनवेलप (Rakhi Envelope) बिके. बीते साल यह संख्या करीब 8 हजार थी. यही नहीं, रक्षाबंधन और रविवार की छुट्टी के बावजूद शिमला शहर में सात डाकिए (Postman) आज भी लोगों के घरों तक राखी पहुंचाने के काम में जुटे हुए हैं. खास बात यह है कि इसमें एक महिला भी शामिल है, जो भाइयों तक उनकी बहनों की राखी पहुंचाने का काम कर रही हैं.

shimla post office news, शिमला पोस्ट ऑफिस न्यूज
फोटो.

By

Published : Aug 22, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Aug 22, 2021, 11:20 AM IST

शिमलाःभले ही दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही हो, लेकिन आज भी रक्षाबंधन के त्यौहार (Rakshabandhan Festival) पर भाई-बहन के बीच पोस्ट ऑफिस ही सेतु का काम करता है. अपने भाइयों से दूर रह रही बहन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही राखी पहुंचाती हैं.

इस साल शिमला शहर में विभिन्न पोस्ट ऑफिस में 11 हजार से ज्यादा राखी एनवेलप (Rakhi Envelope) बिके. बीते साल यह संख्या करीब 8 हजार थी. यही नहीं, रक्षाबंधन और रविवार की छुट्टी के बावजूद शिमला शहर में सात डाकिए (Postman) आज भी लोगों के घरों तक राखी पहुंचाने के काम में जुटे हुए हैं.

खास बात यह है कि इसमें एक महिला भी शामिल है, जो भाइयों तक उनकी बहनों की राखी पहुंचाने का काम कर रही हैं. जीपीओ शिमला (GPO Shimla) के वरिष्ठ पोस्ट मास्टर भजन लाल ने बताया कि उनके सभी कर्मचारी रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाइयों तक बहनों की राखी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर काम निपटाया जा चुका है, लेकिन बावजूद इसके जो राखी देरी से पहुंच रही है, उन्हें रक्षाबंधन के दिन भी भाइयों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि या केवल राखी नहीं होती बल्कि बहन की अपने भाई के लिए भावना होती है. ऐसे में लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी छुट्टी के बावजूद लोगों तक राखी पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि पोस्ट ऑफिस की ओर से हर साल रक्षाबंधन के त्यौहार पर विशेष राखी एनवेलप (Special Rakhi Envelope) जारी किया जाता है. यहां राखी लिफाफा वाटरप्रूफ होता है. इसकी खासियत यह भी है कि इसमें गोंद लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. इस लिफाफे को पहले से ही स्टिकी बनाया जाता है, ताकि ग्राहक को कोई समस्या न हो. इसके अलावा राखी लिफाफे की पहचान भी अलग से हो जाती है.

ये भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर न भद्रा की झंझट न ग्रहण की छाया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Last Updated : Aug 22, 2021, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details