हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सज गया विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र, इस वजह से पहले पहुंची पोलिंग पार्टी - जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव

हिमाचल में उपचुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. मतदान के लिए पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर पहुंचने लगी हैं. विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग (world highest polling station Tashigang ) पर भी मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी पहुंच गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु (Chief Electoral Officer C Palrasu) ने कहा कि बर्फबारी की आशंका वाले स्थानों पर पहले ही पोलिंग पार्टियां भेज दी गई हैं ताकि मतदान के दिन किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

Polling party reached the world highest polling station Tashigang
विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग पहुंची पोलिंग पार्टी

By

Published : Oct 28, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 8:27 PM IST

शिमला: उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई. विश्व का सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग (world highest polling station Tashigang ) भी मतदान को तैयार है. वीरवार शाम को वहां भी पोलिंग पार्टी पहुंच गई. टाशीगंग में 47 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु (Chief Electoral Officer C Palrasu) ने कहा कि उपचुनावों को लेकर वीरवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. उन्होंने कहा कि बर्फबारी की आशंका वाले स्थानों पर पहले ही पोलिंग पार्टियां भेज दी गई हैं.

मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए उपमंडल भरमौर और पांगी में आज 156 पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं. पांगी उपमंडल में कुल 37 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 35 मुख्य मतदान केंद्र है जबकि 2 सहायक मतदान केंद्र हैं, जिसमें चस्क भाटोरी मतदान केंद्र सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है. इसके अतिरिक्त लुज, माहलियत, घंगीत और रेइ संवेदनशील मतदान केंद्रों में शामिल है. उपमंडल भरमौर में कुल 119 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 112 मतदान केंद्र हैं जबकि 7 सहायक मतदान केंद्र हैं.

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग पहुंची पोलिंग पार्टी
किन्नौर विधानसभा क्षेत्र (Kinnaur Assembly Constituency) के सभी मतदान केंद्रों के लिए 129 मतदान पार्टियां अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई हैं. मतदान दलों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 27 बसों के अतिरिक्त छोटे वाहनों का भी प्रबंध किया गया है. किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में 129 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 3 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. 129 मतदान केंद्रों में से 65 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (Webcasting at Polling Stations) की जाएगी. मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 516 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिनमें 129 पीठासीन अधिकारी, 129 सहायक पीठासीन अधिकारी व 258 मतदान अधिकारी शामिल हैं.
सज गया विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र.

ये भी पढ़ें:
हिमाचल में 13 हजार से अधिक ऊंचाई पर बना चाचा-चाची ढाबा जो बचा चुका है सैकड़ों सैलानियों की जान

शिमला जिले के जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव (Jubbal Kotkhai assembly by-election) में चारों प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग के तहत निर्धारित खर्चे के अनुरूप व्यय किया गया है. क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों को खर्च करने के लिए 30 लाख 80 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई थी, उसी राशि सीमा में सभी प्रत्याशियों द्वारा सौहार्दपूर्ण और निष्पक्षता एवं परस्पर तालमेल से चुनावी प्रक्रिया में तैनात अधिकारियों के साथ समन्वय बांध कर कार्य किया गया.

ये भी पढ़ें:कोरोना रिटर्न्स: पांच दिन में बढ़े 500 एक्टिव केस, चुनावी सभाओं और स्कूल खोलने से बढ़ी चिंता

Last Updated : Oct 28, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details