हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Pandit Sukh Ram Passes Away: सीएम जयराम समेत कई दिग्गजों ने जताया शोक - पंडित सुखराम के निधन पर सीएम

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह समेत कई दिग्गजों ने पंडित सुखराम के निधन पर शोक जताया है.

political reaction on pandit sukhram death
सुखराम के निधन पर शोक की लहर

By

Published : May 11, 2022, 9:22 AM IST

Updated : May 11, 2022, 10:57 AM IST

शिमला:पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के निधन से पूरे प्रदेश (Pandit Sukh Ram Passes Away) में शोक की लहर है. हिमाचल प्रदेश (political reaction on pandit sukhram death) के सीएम जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह समेत कई दिग्गजों ने पंडित सुखराम के निधन पर शोक जताया है.

सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam on pandit sukhram death) ने ट्वीट किया, ''मंडी से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम जी के देहांत की खबर सुनकर दुःखी हूं. राजनीतिक क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा है, जिसे सदैव स्मरण किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवार जनों को संबल प्रदान करें...ॐ शांति!''

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने (mukesh agnihotri on pandit sukhram) अपने शोक संदेश में कहा, ''कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुखराम शर्मा जी के निधन की खबर बहुत दुःखद है. ईश्वर परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति दे और दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें...विन्रम श्रद्धांजलि.''

कुलदीप राठौर ने ट्वीट किया, ''बहुत ही दुखद खबर...हिंदुस्तान में दूरसंचार क्रांति के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री व मंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद रहे पंडित सुखराम जी का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें, परिवार को यह दुख सहने की ताकत दे...ॐ शान्ति !''

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा, ''पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम जी के देहांत की खबर से आहत हूं. जीवन के अंतिम सांस तक उन्होंने पार्टी की सेवा की और सदा कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हूं.''

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने अपने शोक संदेश में कहा, ''वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. सुखराम जी को समाज की बेहतरी के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उनका निधन पार्टी और देश के लिए एक बड़ी क्षति है.''

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल आम आदमी पार्टी के प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा, ''भारत में दूरसंचार क्रांति के सूत्रधार पंडित सुख राम जी के निधन की दुखद खबर सुनी. देश की जनता और खासकर हिमाचल प्रदेश की जनता उनके योगदान को हमेशा याद रखेगी.''

ये भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन, प्रदेश में शोक की लहर

Last Updated : May 11, 2022, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details