शिमलाः राजधानी शिमला में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आरोपी विक्रम और वरिंदर पंचकुला हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपी ढली में ऑनलाइन वैश्यावृत्ति का धंधा चला रहे थे. आरोपियों को बीती देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपियों को तस्करी अधिनियम और 370 आईपीपी की धारा 4 के तहत 2019 की एफआईआर नंबर 175 में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने इस काम के लिए एक ई-मेल आईडी बना रखी थी, जिसके माध्यम से वे यह धंधा चला रहे थे. वे इस ई-मेल आइडी के द्वारा ही लड़कियों का इस कारोबार में इस्तेमाल कर रहा रहा था.