शिमला:पुलिस लाइन कैथू में गुरूवार को थाना स्तर पर बनाए गए सीएलओ (कम्युनिटी लाइजन ऑफिसर) के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में जिला स्तर पर 60 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षुओं को यह बताया गया कि वह गांव गांव जाकर सामुदायिक योजनाओं विशेषकर महिला जागृति अभियान, नशा निवारण, समर्थ योजना, प्रयास योजना इत्यादि के बारे में महिलाओं को जागरूक करें.
गांव की महिलाओं को किया जाए जागरूक
प्रशिक्षुओं को गांव में जाकर लोगों को उनके कानूनी एवं संवैधानिक अधिकरों से अवगत करवाने को कहा गया है. महिलाओं को आर्थिक, कानूनी एवं राजनीतिक रूप से जागृत करे, ताकि महिलाएं अपनी क्षमता को साकार कर सके. केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, स्वाधार घर योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना, मदर टैरेसा असहाय मातृ संबल योजना व प्रधानमंत्री बंदना योजना से अवगत करवाए.
सरकार की योजनाओं के बारे में करवाए अवगत