हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में पुलिस ने किया प्रशिक्षण का आयोजन, महिलाओं को उनके हक के बारे में दी जाए जानकारी - शिमला में पुलिस प्रशिक्षण

पुलिस लाइन कैथू में गुरूवार को थाना स्तर पर बनाए गए सीएलओ (कम्युनिटी लाइजन ऑफिसर) के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षुओं को गांव में जाकर लोगों को उनके कानूनी एवं संवैधानिक अधिकरों से अवगत करवाने को कहा गया है.

Police awareness program
पुलिस लाइन कैथू

By

Published : Jan 29, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 2:53 PM IST

शिमला:पुलिस लाइन कैथू में गुरूवार को थाना स्तर पर बनाए गए सीएलओ (कम्युनिटी लाइजन ऑफिसर) के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में जिला स्तर पर 60 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षुओं को यह बताया गया कि वह गांव गांव जाकर सामुदायिक योजनाओं विशेषकर महिला जागृति अभियान, नशा निवारण, समर्थ योजना, प्रयास योजना इत्यादि के बारे में महिलाओं को जागरूक करें.

गांव की महिलाओं को किया जाए जागरूक

प्रशिक्षुओं को गांव में जाकर लोगों को उनके कानूनी एवं संवैधानिक अधिकरों से अवगत करवाने को कहा गया है. महिलाओं को आर्थिक, कानूनी एवं राजनीतिक रूप से जागृत करे, ताकि महिलाएं अपनी क्षमता को साकार कर सके. केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, स्वाधार घर योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना, मदर टैरेसा असहाय मातृ संबल योजना व प्रधानमंत्री बंदना योजना से अवगत करवाए.

सरकार की योजनाओं के बारे में करवाए अवगत

सभी प्रशिक्षुओं को पुलिस मुख्यालय की चलाई गई सामुदायिक योजना, नशा निवारण, जागृति अभियान इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को बताया गया कि महिलाओं के उत्थान के लिए वह जिला प्रशासन, महिला बाल विकास, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागृत करे.

एसपी शिमला ने प्रशिक्षओं को किया संबोधित

इस प्रशिक्षण में एसपी शिमला मोहित चावला ने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला प्रवीर ठाकुर, डीपीओ बंदना चौहान और सीडीपीओ ममता पॉल ने सभी प्रशिक्षुओं को महिलाओं के उत्थान के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया.

ये भी पढ़ें:लाहौल स्पीति में स्नो फेस्टवल की धूम, डॉ. रामलाल मारकंडा ने उदयपुर में किया शुभारंभ

Last Updated : Jan 29, 2021, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details