शिमला: राजधानी के शोघी के समीप पुलिस ने चिट्टा तस्करों को पकड़ने में एक और कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एचआरटीसी बस में बैठे दो युवकों के पास से 7.66 ग्राम चिट्टा बरामद (Police arrested 2 youths with chitta ) किया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. युवकों की पहचान गगन और निखिल के रूप में हुई है, जो ननखड़ी के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि जब पुलिस की टीम शोघी के समीप गश्त पर थी इसी दौरान सोलन की तरफ से आ रही एचआरटीसी बस नम्बर एचपी 64 ए 3853 को चेकिंग के लिए रोका. तभी बस में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इनके पास कुछ नशीले पदार्थ हो सकते हैं. पुलिस ने जब चेकिंग की तो चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ जुटी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी युवक चिट्टा कहां से ला रहे थे और कहां सप्लाई करने जा रहे थे. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन तस्करों के पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.