हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM मोदी करेंगे 'फिट इंडिया अभियान' की शुरुआत, सभी स्कूलों को LIVE दिखाने के निर्देश - शिक्षा विभाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम को स्कूल व कॉलेजों में लाइव दिखाने का निर्देश दिया गया है.

education department himachal

By

Published : Aug 28, 2019, 1:32 PM IST

शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 अगस्त को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. स्कूल व कॉलेजों में अभियान का लाइव प्रसारण दिखाना अनिवार्य किया गया है. हिमाचल के शिक्षा विभाग द्वारा भी सभी स्कूल व कॉलेजों में प्रसारण को लाइव दिखाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्कूलों में फिट इंडिया कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल आदि से व्यवस्था की जाए. लाइव प्रसारण व्यवस्था करने के लिए समग्र शिक्षा का फंड इस्तेमाल करने को कहा गया है. विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए छात्रों को किसी के घर नहीं भेजा जाए.


शिक्षा विभाग ने कहा है कि इस बात का ध्यान भी स्कूल को रखना होगा कि किसी तरह का भेदभाव छात्रों के साथ ना हो. विभाग में अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इस अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, फर्जीवाड़े के चलते रद्द हुआ था पेपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details