शिमला: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन आसमान छू रही हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए दाम जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने आज 1 नवंबर को भी आम आदमी को झटका देते हुए ईंधन की कीमतों में इजाफा किया है. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, आज पेट्रोल और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
तेल कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 115.50 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. वहीं, मुंबई में डीजल अब 106.62 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का रेट 98.42 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 109.39 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 96.98 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 107.07 रुपये प्रति लीटर | 99.66 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 105.38 रुपये प्रति लीटर | 96.21 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 106.36 रुपये प्रति लीटर | 97.04 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 105.99 रुपये प्रति लीटर | 96.69 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 106.43 रुपये प्रति लीटर | 97.17 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 106.90 रुपये प्रति लीटर | 99.14 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 105.53 रुपये प्रति लीटर | 96.35 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 108.54 रुपये प्रति लीटर | 98.92 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 106.88 रुपये प्रति लीटर | 97.51 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 108.72 रुपये प्रति लीटर | 99.05 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 105.43 रुपये प्रति लीटर | 96.27 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 104.52 रुपये प्रति लीटर | 95.44 रुपये प्रति लीटर |