शिमला: पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं, डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है. हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला. वैसे भी, इस समय कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के पार हैं. इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं.
वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 105.39 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 95.98 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 105.39 रुपये प्रति लीटर | 95.95 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 103.71 रुपये प्रति लीटर | 94.50 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 104.68 रुपये प्रति लीटर | 95.34 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 104.31 रुपये प्रति लीटर | 94.98 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 104.75 रुपये प्रति लीटर | 95.46 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 105.20 रुपये प्रति लीटर | 97.38 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 103.86 रुपये प्रति लीटर | 94.64 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 106.86 रुपये प्रति लीटर | 97.21 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 105.20 रुपये प्रति लीटर | 95.80 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 107.04 रुपये प्रति लीटर | 97.34 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 103.75 रुपये प्रति लीटर | 94.56 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 102.85 रुपये प्रति लीटर | 93.74 रुपये प्रति लीटर |