हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HIMACHAL HIGH COURT: सनवारा टोल प्लाजा में टैक्स वसूलने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका 11 मई तक टली - hp hindi news

सोलन जिले के सनवारा टोल प्लाजा में टोल टैक्स वसूलने के (Sanwara toll plaza) फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई आगामी 11 मई तक टल गई है. पढ़ें पूरी खबर...

HIMACHAL HIGH COURT
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट

By

Published : Apr 27, 2022, 9:17 PM IST

शिमला: सोलन जिले के सनवारा टोल प्लाजा (Sanwara toll plaza) में टोल टैक्स वसूलने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई आगामी 11 मई तक (HIMACHAL HIGH COURT) टल गई है. इस मामले में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आदेश दिए थे कि वह परवाणू सोलन अनुभाग के बीच लगभग 2 किलोमीटर सड़क के अधूरे निर्माण की ताजा स्थिति शपथपत्र के माध्यम से अदालत को बताए. अदालत ने इन निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए लगने वाले समय की जानकारी भी मांगी है.

प्रार्थी ने टोल प्लाजा को स्थापित करने पर सवाल उठाए हैं. प्रार्थी के अनुसार सनवारा में टोल प्लाजा स्थापित करना राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े नियमों के विपरीत है. राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 के अनुसार कोई भी 2 टोल प्लाजा 60 किलोमीटर की दूरी के भीतर एक ही खंड में नहीं हो सकते. प्रार्थी के अनुसार एक अन्य टोल प्लाजा चंडी मंदिर, जिला पंचकुला में स्थित है और जिला सोलन के परवाणू में 60 किलोमीटर के भीतर सनवारा टोल प्लाजा बनाया गया है.

प्रार्थी का आरोप है कि काम पूरा होने से पहले टोल वसूला जा रहा है. निर्माण कार्य और फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अधूरा है ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि 95 प्रतिशत कार्य भी पूरा कर लिया गया है. याचिकाकर्ता ने सनवारा टोल प्लाजा पर देय टोल टैक्स दरों को नियमित करने वाली अधिसूचना को रद्द करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:बेवजह नौकरी से गैरहाजिर रहने पर पुलिसकर्मी को जबरन रिटायर करने के आदेश की याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details