शिमला:कोरोना वैक्सीन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन नई पहल करने जा रहा है. शिमला में पुराना बस अड्डा, आइएसबीटी व रिज मैदान पर टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि लोग आसानी से यहां पर वैक्सीन लगवा सकेंगे. यह नियमित केंद्रों से अतिरिक्त केंद्र होंगे. इससे पहले नवरात्र के दौरान प्रशासन ने कालीबाड़ी, जाखू व तारादेवी मंदिरों में इस तरह की व्यवस्था की थी. कोविड-19 टीकाकरण के बनाई जिलास्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की.
उपायुक्त नेगी ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जिले में कोविड-19 के खतरे को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा), पंचायत सचिव, पटवारी, महिला मंडल, नेहरू युवा केंद्र तथा युवक मंडलों की टीमों का गठन कर क्षेत्र में जाकर टीमों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस संबंध में संबंधित एसडीएम को भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.