किन्नौर:किन्नौर जिले के भावा नगर के समीप प्रशासन द्वारा एक लगाए गए कूड़ा फेंकने के बोर्ड पर आसपास के पंचायत प्रतिनिधि अब नाराज हो गए हैं. इस जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. भावानगर के नजदीकी पंचायत क्षेत्र नाथपा ग्राम पंचायत प्रधान आरपी युल्लाम का कहना है कि भावा नगर से डेढ़ किलोमीटर अगली तरफ तराण्डा ढांक (Taranda dhank of bhavnagar) के समीप सतलुज और नेशनल हाईवे-5 के मध्य स्थानीय प्रशासन द्वारा भावानगर क्षेत्र के कूड़ा एकत्रिकरण कर इस जगह पर फेंका जा रहा है, जिससे सतलुज नदी प्रदूषित हो रही है.
इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में इस गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि हैरत की बात तो यह है कि जहां देशभर में सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा नहीं फेंकने के बोर्ड देखे जाते हैं, वहीं तराण्डा ढांक पर प्रशासन द्वारा लगाए गए इस सुचना बोर्ड पर साफ शब्दों मे लिखा है कि कूड़ा फेंकने का स्थान. जो शायद प्रशासन की लापरवाही को भी दर्शा रहा है और इस सूचना बोर्ड को पढ़ने के बाद लोग इस जगह पर भारी मात्रा मे कूड़ा फेंक रहे हैं.