हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Snowfall in Kinnaur: किन्नौर में बर्फ'भारी', दो दिन स्कूल रहेंगे बंद - school closed in kinnaur

हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं सहित किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी (Heavy snowfall continues in Kinnaur) है. वहीं, अब निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी शुरू हो गई हैं. एहतियातन जिला प्रशासन ने स्कूलों में 25 और 26 फरवरी का अवकाश घोषित कर दिया है. इस दौरान सरकारी और निजी स्कूल (school closed in kinnaur) भी बंद रहेंगे.

Snowfall in Kinnaur district
किन्नौर में बर्फबारी.

By

Published : Feb 24, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 9:54 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में दो दिनों से ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारीका दौर (heavy snowfall in kinnaur) जारी था और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही थी. आज दोपहर के बाद अचानक निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसके बाद निचले क्षेत्रों में बर्फ की मोटी सफेद चादर बीछ गयी है. बर्फबारी के चलते जिले में एक बार फिर से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. एहतियातन जिला प्रशासन ने स्कूलों में 25 और 26 फरवरी का अवकाश घोषित कर दिया है. इस दौरान सरकारी और निजी स्कूल भी बंद रहेंगे.

किन्नौर जिला के रोपा वैली, छितकुल, रकछम, कुनो चारंग, कल्पा में सबसे अधिक बर्फबारी दर्ज की गयी है. इन क्षेत्रों में करीब एक से डेढ़ फीट के आसपास बर्फबारी हुई है. वहीं, जिले के निचले क्षेत्रों में 4 इंच के करीब बर्फबारी हुई है. ऐसे में समूचे जिले में बर्फ के लॉकडाउन में फंस चुका है. बर्फबारी के कारण एक बार फिर से जिले में दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं. जिले में बर्फबारी के चलते अब पीने के जलस्त्रोत भी जमने शुरू हो चुके हैं और पीने के पानी की समस्याओं के साथ-साथ सड़क बिजली की सप्लाई की समस्याएं (people facing problem in kinnaur) भी देखने को मिल रही हैं.

किन्नौर में बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशानी..

किन्नौर में बर्फबारी के चलते 10 से अधिक सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, जिसे प्रशासन बहाली के प्रयास भी कर रहा है. फिलहाल बर्फबारी के बीच सड़क बहाली का काम करना मुश्किल साबित हो सकता है. जिला प्रशासन ने आज दोबारा से एडवाइजरी जारी की है, जिसमें स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से सख्त मनाही की गई है. जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि नियमों की उल्लघंना करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें:सोलंग नाला में बर्फबारी का दौर जारी, बर्फ देख झूम उठे सैलानी

Last Updated : Feb 25, 2022, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details