किन्नौर: जिला किन्नौर में दो दिनों से ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारीका दौर (heavy snowfall in kinnaur) जारी था और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही थी. आज दोपहर के बाद अचानक निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसके बाद निचले क्षेत्रों में बर्फ की मोटी सफेद चादर बीछ गयी है. बर्फबारी के चलते जिले में एक बार फिर से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. एहतियातन जिला प्रशासन ने स्कूलों में 25 और 26 फरवरी का अवकाश घोषित कर दिया है. इस दौरान सरकारी और निजी स्कूल भी बंद रहेंगे.
किन्नौर जिला के रोपा वैली, छितकुल, रकछम, कुनो चारंग, कल्पा में सबसे अधिक बर्फबारी दर्ज की गयी है. इन क्षेत्रों में करीब एक से डेढ़ फीट के आसपास बर्फबारी हुई है. वहीं, जिले के निचले क्षेत्रों में 4 इंच के करीब बर्फबारी हुई है. ऐसे में समूचे जिले में बर्फ के लॉकडाउन में फंस चुका है. बर्फबारी के कारण एक बार फिर से जिले में दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं. जिले में बर्फबारी के चलते अब पीने के जलस्त्रोत भी जमने शुरू हो चुके हैं और पीने के पानी की समस्याओं के साथ-साथ सड़क बिजली की सप्लाई की समस्याएं (people facing problem in kinnaur) भी देखने को मिल रही हैं.