रामपुर: विकासखंड रामपुर के तहत राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अंतर्गत पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर पंचायत स्तर पर तैयार किए जाएंगे. इन रजिस्ट्रों में पंचायत स्तर के सभी उद्यान, कृषि, बागवानी, पेड़ पौधों, जीव जंतु आदि को लेकर यह रजिस्टर तैयार किया जाएगा.
इस संबंध में बीडीओ रामपुर केएल कपूर ने बताया कि रामपुर खंड की 25 पंचायतों के लिए 10 पद भरे जाने हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता साइंस में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके साथ ही बायोलॉजी या बॉटनी विषय भी होने चाहिए ताकि वह हर तरह की जानकारियों को जुटा सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन 29 जुलाई शाम 5 बजे तक कर सकते हैं. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.