हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर भड़के राठौर, जांच की उठाई मांग - पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की मांग

हिमाचल कांग्रेस के मुखिया कुलदीप राठौर ने धर्मशाला के जोरावर मैदान में युवा कांग्रेस पर हुए लाठी चार्ज (lathi charge on Youth Congress) पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सरकार पर जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए इस घटना की जांच करने और लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई (PCC Chief Rathore demanded inquiry) की मांग की है. सरकार प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है. सरकार की न तो कोई दिशा है और न ही कोई दशा.

lathi charge on youth congress in dharamshala
फोटो.

By

Published : Dec 15, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 6:25 PM IST

शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (pcc chief kuldeep rathore) ने धर्मशाला के जोरावर मैदान में युवा कांग्रेस पर पुलिस बल में युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर व अन्य कुछ पदाधिकारियों के चोटिल होने पर दुख जताया है. उन्होंने सरकार पर जनता की आवाज दबाने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं. लोकतंत्र में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन व विरोध प्रदर्शन (youth congress protest in dharamshala) होते रहते हैं. इन पर किसी भी प्रकार का बल प्रयोग करना उनके अधिकारों का हनन है. इस घटना की जांच करने व लाठीचार्ज के दोषियों (lathi charge on Youth Congress) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

राठौर ने कहा कि सरकार प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है. सरकार की न तो कोई दिशा है और न ही कोई दशा. सरकारी खजाना खाली पड़ा है और सरकार चुनावों के मद्देनजर लोगों को हवा हवाई सपने दिखा रही है. घोषणाओं में घोषणाएं की जा रही है. सरकार कर्मचारियों को गुमराह कर लुभाने के पूरे प्रयास कर रही है. पुलिस कर्मचारियों की मांगों को दरकिनार कर दिया गया है. उनकी बात नहीं सुनी जा रही, उनमें अंसतोष फैला है. सरकार विधानसभा में विपक्ष के सवालों से भागती रही. उन्होंने कहा कि सदन में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री का यहां न रहने से साफ है कि विधानसभा सत्र के प्रति सरकार गंभीर नहीं थी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी. हाल ही में प्रदेश के उप चुनावों में लोगों ने भाजपा को चुनाव का ट्रेलर दिखा दिया है. 2022 के चुनावों में फाइनल मुकाबला भी कांग्रेस के पक्ष में ही होगा. पीसीसी चीफ ने कहा कि वह हाल ही में केंद्रीय आला कमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजीव शुक्ला सहित अन्य नेताओं से मिले हैं. सभी नेताओं ने प्रदेश में कांग्रेस की शानदार जीत पर खुशी जताते हुए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये कमर कसने को कहा है.

लखीमपुर कांड की एसआईटी रिपोर्ट में किसानों की हत्या को एक बड़ी साजिश घोषित करने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा को तुरंत उनके पद से हटाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल उनके पुत्र सहित सभी अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता पर जिस प्रकार से मोदी सरकार ने बर्बरता की है, उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम कर उन्हें आंतकवादी तक बताया गया. इसके लिए प्रधानमंत्री को देश के किसानों व लोगों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद बिपिन रावत और अन्य अफसरों की याद में मनाली की कल्पना ठाकुर लगाएंगी 3000 पौधे

Last Updated : Dec 15, 2021, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details