शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (pcc chief kuldeep rathore) ने धर्मशाला के जोरावर मैदान में युवा कांग्रेस पर पुलिस बल में युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर व अन्य कुछ पदाधिकारियों के चोटिल होने पर दुख जताया है. उन्होंने सरकार पर जनता की आवाज दबाने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं. लोकतंत्र में सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन व विरोध प्रदर्शन (youth congress protest in dharamshala) होते रहते हैं. इन पर किसी भी प्रकार का बल प्रयोग करना उनके अधिकारों का हनन है. इस घटना की जांच करने व लाठीचार्ज के दोषियों (lathi charge on Youth Congress) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
राठौर ने कहा कि सरकार प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है. सरकार की न तो कोई दिशा है और न ही कोई दशा. सरकारी खजाना खाली पड़ा है और सरकार चुनावों के मद्देनजर लोगों को हवा हवाई सपने दिखा रही है. घोषणाओं में घोषणाएं की जा रही है. सरकार कर्मचारियों को गुमराह कर लुभाने के पूरे प्रयास कर रही है. पुलिस कर्मचारियों की मांगों को दरकिनार कर दिया गया है. उनकी बात नहीं सुनी जा रही, उनमें अंसतोष फैला है. सरकार विधानसभा में विपक्ष के सवालों से भागती रही. उन्होंने कहा कि सदन में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री का यहां न रहने से साफ है कि विधानसभा सत्र के प्रति सरकार गंभीर नहीं थी.