शिमला: नागरिकता संशोधन कानून का देशभर के साथ-साथ हिमाचल में भी विरोध हो रहा है. मुख्य विपक्षी दल लगातर सीएए का विरोध कर रही है. बीते दिन हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इस मुद्दे पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर को दस पंक्तियां बोलने की चुनौती दी थी.
अब सतपाल सिंह सत्ती के टिप्पणी पर पसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने पलटवार किया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि मैं खुद वकील हूं. सतपाल सत्ती दस पंक्तियां छोड़ एक घंटे तक नागरिकता संशोधन कानून पर पर खुले मंच से मेरे साथ बहस कर सकते हैं.
राठौर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर पीएम मोदी सहित बीजेपी के नेता खुले मंच से विपक्षी दलों को चुनौती दे रहे हैं. यदि सरकार को चुनौती ही देना है तो देश के दुश्मनों को दें. लोकतंत्र में विपक्ष को सरकार की नाकामियों को उजागर करने का अधिकार है और ये अधिकार विपक्ष को जनता ने दिया है. लेकिन सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश में लगी हुई है.
राठौर ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से देश आज जल रहा है. इस कानून के खिलाफ लोग आज सड़कों पर उतर रहे हैं. इसका परिणाम भी बीजेपी भुगत रही है. पीएम मोदी और अमित शाह जहां देश को कांग्रेस मुक्त करने की बात कर रहे थे लेकिन आज स्थिती ऐसी बन रही है कि कई राज्यों से बीजेपी की छुट्टी हो रही है.
ये भी पढ़ें: एप्पल स्टेट के आइकॉन बागवान संजीव ने नाबार्ड सेमिनार में साझा किये सफलता के सूत्र