हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई, बेरोजगारी पर PCC चीफ ने केंद्र सरकार को घेरा, हर मोर्चे पर बताया फेल

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरा है. कुलदीप राठौर ने कहा कि आज सरकार महंगाई रोकने में नाकाम है. सरकार को आम जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है.

pcc chief
कुलदीर राठौर, पीसीसी चीफ

By

Published : Dec 23, 2019, 4:42 PM IST

शिमला: पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. पीसीसी चीफ ने कहा कि देश की अन्य हिस्सों की तरह हिमाचल में भी प्याज की कीमत आसमान छू रही है. शिमला सहित हिमाचल के कई हिस्सों में 130 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रहा है. महंगाई काबू करने में सरकार फेल है.

वीडियो

कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार को महंगाई से कोई लेना देना नहीं है. मंहगाई आसमान छू रही है लेकिन इसको कम करने का केंद्र सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है. सरकार महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को छोड़कर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण में लगी है. आज देश जल रहा है लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. ये सब एक सोची समझी रणनीति के तहत काम किया जा रहा है जिसका खामयाजा देश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: एक शेर के बदले में दिए दो भालू, अब गोपालपुर चिड़ियाघर में सुनाई देगी दहाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details