किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से बीस मीटर दूर एनएच-5 के साथ लगती पार्किंग की रिटेनिंग वॉल अचानक गिर गई. दीवार के गिरने से कल्पा की ओर जाने वाली सड़क बंद हो गई है. प्रशासन ने सड़क बहाल करने के लिए मौके पर मशीनरी को तैनात कर दिया है.
रेत के 'महल' की तरह ढही पार्किंग की दीवार, ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल - पार्किंग की रिटेनिंग वॉल
रिकांगपिओ से बीस मीटर दूर एनएच-5 के साथ लगती पार्किंग की रिटेनिंग वॉल अचानक गिरने से कल्पा की ओर जाने वाली सड़क बंद हो गई है. सड़क गिरने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.
Reckong Peo
जानकारी के अनुसार रिकांगपिओ में बनी पार्किंग की दीवार अचानक गिर गई. आस-पास मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. दीवार के गिरते ही आस-पास के दुकानदारों में भी अफरा-तफरी मच गई. हलांकि इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. दीवार के गिरने से ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. हलांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालतों का जायजा लिया है.