शिमला:वार्षिक परीक्षाएं व कक्षाएं ऑनलाइन करने के लिए लोरेटो स्कूल तारा हॉल और दयानंद पब्लिक स्कूल (Tara Hall and Dayanand School) शिमला के अभिभावक छात्र अभिभावक मंच शिमला (Student Parent Forum Shimla) के बैनर तले अतिरिक्त निदेशक (Additional Director) उच्चतर शिक्षा से मिले. उन्होंने स्कूलों में कक्षाएं व वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने की 13 नवंबर 2021 की उच्चतर शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश की अधिसूचना को स्कूल में लागू करने की मांग की.
अतिरिक्त निदेशक से अभिभावकों की दो घंटे बातचीत चली. जिसमें अतिरिक्त निदेशक ने प्रदेश सरकार की अधिसूचना (State Government Notification) को स्कूल में लागू करवाने के लिए आदेश जारी करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में छात्र अभिभावक मंच शिमला (Student Parent Forum Shimla) संयोजक विजेंद्र मेहरा, बलबीर पराशर, संदीप वर्मा, राम प्रकाश, ऋचा गांगटा, कंचन कुकरेजा, मलिका शर्मा, महेश ठाकुर, आशीष मल्होत्रा, सन्नी खन्ना, रजत, रिंकू, राधिका, डेजी, किरण, प्रीति, मयंक, तरवीन, संदीप शर्मा, रमेश, रिमिका सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे.
छात्र अभिभावक मंच शिमला (Student Parent Forum Shimla) संयोजक विजेंद्र मेहरा ने शिक्षा अधिकारियों से तारा हॉल और दयानंद पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा तक की कक्षाएं व वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने की मांग की है. उन्होंने तारा हॉल व दयानंद पब्लिक स्कूल प्रबंधन से प्रदेश सरकार की ऑनलाइन कक्षाओं व परीक्षाओं के संदर्भ में अधिसूचना को सख्ती से लागू करने की मांग की है.