शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में सभी कक्षाओं को शुरू करने फैसले को लेकर विवाद बढ़ने लगा है. प्राइवेट स्कूल पैरेंट एसोसिएशन शिमला (Private School Parent Association Shimla) ने सरकार से छात्रों के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प देने और छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने के कैबिनेट के फैसले को वापस लेने की मांग की है. अब 15 नवंबर को पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों की भी नियमित कक्षाएं शुरू होने वाली हैं. ऐसे में पैरेंट एसोसिएशन ने साफ कहा है कि यदि सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो एसोसिएशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.
शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैरेंट एसोसिएशन के सलाहकार डॉ. संजय पांडे (Parent Association Advisor Dr. Sanjay Pandey) ने कहा कि प्रदेश सरकार से बंद कमरे में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) कर स्कूलों में सभी कक्षाओं की नियमित पढ़ाई शुरू करने का फैसला तो ले लिया है, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए अभिभावक इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावकों के मन में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल हैं.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने आठवीं से बारहवीं कक्षा की नियमित कक्षाएं शुरू की हैं. अभिभावकों इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन 5 साल के छोटे बच्चों के लिए यह फैसला अभी ठीक नहीं हैं. सरकार को कोरोना संक्रमण पूरी तरह से खत्म होने का इंतजार करना चाहिए. उसके बाद ही छोटे बच्चों की कक्षाएं शुरू करनी चाहिए. तब तक छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास जारी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने किस आधार पर यह फैसला लिया इसकी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए.