शिमला: पीएम मोदी आज एक बार फिर से हिमाचल के चंबा दौरे पर आ रहे हैं. एक हजार साल से अधिक पुराने ऐतिहासिक शहर चंबा में आने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी भी यहां आ चुके हैं. इंदिरा गांधी ने चंबा के चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित किया है. ये 1982-83 की बात है. (PM Modi in Himachal) (PM Modi Chamba Visit)
वहीं, जवाहरलाल नेहरू वर्ष 1954 में चंबा में आए हैं. पंडित नेहरू आजादी से पहले भी वर्ष 1925 में चंबा (Pandit Jawaharlal Nehru Chamba Visit) आ चुके हैं. नरेंद्र मोदी चंबा की यात्रा करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने चंबा में आकर भूरि सिंह संग्रहालय को निहारा था. उन्होंने चंबा में नेहरू पार्क का शिलान्यास किया था और एक जनसभा को भी संबोधित किया था. वरिष्ठ मीडिया कर्मी और संपादक हेमंत कुमार के अनुसार पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जनसभा को अंग्रेजी में संबोधित किया था. इससे पहले वे वर्ष 1925 में भी चंबा आए थे. तब यहां राजा राम सिंह का शासन था. पंडित नेहरू तब परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चंबा अस्पताल के साथ स्थित डाक बंगला में ठहरे थे. वर्ष 1954 में पंडित नेहरू डलहौजी के शताब्दी समारोह में आए थे.