शिमलाः हिमाचल प्रदेश में तीन अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है. वहीं, बुधवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश-अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है. 29 जुलाई को बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि कुल्लू, लाहौल-स्पीति, ऊना और किन्नौर जिला के लिए फिलहाल किसी तरह का अलर्ट नहीं है.
उधर, राजधानी शिमला में मंगलवार को मौसम खराब रहा. दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और धुंध छाई रही. इससे तापमान में कमी आई है.