शिमला: हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया. सत्र के अंतिम दिन विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर कार्रवाई में हिस्सा नहीं लिया और विधानसभा अध्यक्ष को हटाने का नोटिस दिया था, लेकिन सदन में नोटिस को खारिज किया गया. जिसके चलते मानसून सत्र के समापन पर भी विपक्ष सदन के अंदर नहीं गया और विधानसभा परिसर में करीब डेढ़ बजे राष्ट्रगान गाया.
हालांकि सत्तापक्ष की ओर से सदन के सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के बाद राष्ट्रगान गाया गया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सदन के भीतर विधानसभा अध्यक्ष केवल एक विचारधारा को लेकर सदन की कार्यवाही चला रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को हटाने को लेकर नोटिस भी दिया था और सदन की कार्रवाई में हिसा नहीं लिया. जिसके चलते परिसर के बाहर ही राष्ट्रगान गाकर सत्र का समापन लिया गया.
उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता से जुड़े मुद्दे उठाना चाहता था और बेरोजगारी महंगाई को लेकर चर्चा पर प्रस्ताव लाया गया, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा समय नहीं दिया गया विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भेदभाव किया जा रहा है. अध्यक्ष को हटाने को दिए गए नोटिस को सदन में बिना चर्चा के खारिज कर दिया, जबकि नियमों के मुताबिक नोटिस को खारिज नहीं कर सकते हैं और जब इसको लेकर सदन में यह मामला उठा तो नियमों के मुताबिक अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कुर्सी पर नहीं बैठ सकते थे.