शिमला: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला शिमला शहर के साथ लगते शोघी का है, जहां एक निजी बस और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क हादसा: शोघी में निजी बस और बाइक के बीच टक्कर, एक व्यक्ति की मौके पर मौत - road accident in shimla
शोघी में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक निजी बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सड़क हादसा
डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि सोघी इलाके में आशियाना रेस्टोरेंट के पास निजी बस व बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में सिरमौर निवासी राजेश कुमार की मौत हो गई, जबकि कृपाराम नाम का व्यक्ति घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सीएससी शोघी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर कर दिया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर हादसे का कारण जानने में जुटी है.