हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में कोरोना से एक और मौत, शिमला में एक्टिव केस 96

आईजीएमसी के ट्राइज वार्ड में कोरोना से 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6255 पहुंच गया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 2263 संदिगधों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 190 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 2067 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है.

persons died due to corona
persons died due to corona

By

Published : Sep 1, 2020, 10:39 PM IST

शिमलाः हिमाचल में मंगलवार शाम को कोरोना से एक और मौत हो गई है. राजधानी शिमला के आईजीएमसी के ट्राइज वार्ड में कोरोना से 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. यह महिला शिमला के लक्कड़ बाजार क्षेत्र की रहने वाला थी.

महिला की तबीयत बिगड़ने के चलते उसे 31 अगस्त को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था. जहां पर उसकी मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 38 मौतें हो चुकी है. यहां पर एक और बड़ी बात यह है कि शिमला में एक 12 दिन का नवजात व आईजीएमसी के यूरोलॉजी विभाग का एचओडी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इसके अलावा शिमला के ज्यूरी में आईटीबीपी का जवान, आईजीएमसी के सर्जरी वार्ड में आई पॉजिटीव महिला का 12 दिन का बच्चा, स्मीट्री में 54 साल की महिला, इदगाह में 23 साल का युवक, जाखू में 50 वर्षीय व्यक्ति व अन्य संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है.

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6255 पहुंच गया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 2263 संदिगधों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 190 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 2067 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. कोरोना के अभी तक 4647 मरीज ठीक हो चुके हैं.

वहीं, 1591 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है. कोरोना को लेकर अभी तक 2,16,454 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 2,08,080 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं, 41 लोग ऐसे हैं, जो कि अपना इलाज करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें-BBN में कोरोना से 7वीं मौत, उपचार के लिए दाखिल 37 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम

ये भी पढ़ें-CM जयराम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिए निर्देश, बोले: पैरा-मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा भी हो सुनिश्चित

ABOUT THE AUTHOR

...view details