शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. राजधानी शिमला में सोमवार शाम तक 23 नए मामले सामने आए. वहीं, देर शाम एक गर्भवती महिला कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं.
गर्भवती महिला को बद्दी से नाहन रेफर किया गया था. जहां इसकी डिलीवरी हुई, लेकिन तबियत खराब होने के कारण शिमला केएनएच रेफर किया गया. महिला जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संखया 1,631 पहुंच गई है.
वहीं, शिमला के ज्यूरी कॉलोनी में एसजेवीएनएल में संस्थागत क्वारंटाइन आईटीबीपी की 43वीं बटालियन के जवानों का कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला नहीं थम रहा है. ज्यूरी में नए 18 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. यहां पहले भी जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. अब 18 नए मामले आने से प्रशासन और आईटीबीपी भी सकते में है.
वहीं, रोहड़ू के मेंहदली में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से आए दो मजदूर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों ही होम क्वारंटाइन थे. इनकी आयु 24 व 55 साल है. राजधानी शिमला के जतोग और भट्टाकुफर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है. बताया जा रहा है कि यह दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे.
वहीं, कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में 1,16,795 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 1,15,063 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. वर्तमान में प्रदेश के अस्पतालों में 538 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं, 1067 मरीज कोरोना वायरस के अभी तक ठीक हो चुके है.
प्रदेश में अभी तक 9 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि शिमला में अब 94 मामले कोरोना संक्रमति के है. इनमें से 48 एक्टिव केस हैं जबकि 43 मरीज ठीक हो गए हैं और 2 मरीजो की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बीच महंगाई की मार! हिमाचल में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी